दिल्ली। फिल्म संगीतकार एआर रहमान किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। अब रहमान ने सनसनीखेज खुलासा किया है कि फिल्म जगत में एक गैंग उनको काम नहीं मिलने दे रहा है।
दरअसल, एक इंटरव्यू में जब रहमान से पूछा गया कि वो तमिल सिनेमा की अपेक्षा हिंदी सिनेमा में कम फिल्मों में काम क्यों करते हैं? जिसके जवाब में उन्होंने कहा, मैं अच्छी फिल्मों को मना नहीं करता। लेकिन मुझे लगता है कि कोई गैंग है जो गलतफहमी के चलते गलत खबरें फैला रहा है। मुकेश छाबड़ा मेरे पास आए थे और मैंने उन्हें दो दिन में गाना तैयार करके दिया।
रहमान ने कहा कि, मुकेश छाबड़ा ने मुझसे कहा कि सर ना जाने कितने लोगों ने मुझसे कहा है कि मत जाइए, मत जाइए उनके पास और उन्होंने मुझे कहानियों पर कहानियां सुनाई हैं। रहमान ने कहा कि मैंने उनकी बातें सुनीं और सोचा कि ठीक है अब मैं समझ गया हूं कि मुझे कम काम क्यों नहीं मिल रहा है और अच्छी फिल्में मेरे पास तक क्यों नहीं आ पाती हैं। रहमान के इस खुलासे के बाद फिल्म जगत में हलचल मच गई है। पूरी इंडस्ट्री में रहमान की काफी इज्जत की जाती है। उनके खुलासे के बाद कई हस्तियों ने अफसोस जताया है।