एम्सटर्डम। भारत समेत चाहे किसी भी देश के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति या उच्च पदों पर आसीन लोग हों, वे भारी सुरक्षा घेरे में ही चलते हैं, लेकिन आपको हैरानी होगी ये जानकर कि विश्व का एक कोना ऐसा भी है, जहां के प्रधानमंत्री साइकिल पर चलते हैं और वो भी बिना किसी सुरक्षा के.
दरअसल नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रट यहां के राजा के महल रॉयल पैलेस में साइकिल से पहुंचे. वे यहां राजा से मुलाकात कर एक जरूरी जानकारी देने के लिए आए थे. ये फोटो खूब वायरल हो रही है.
प्रधानमंत्री मार्क रट ने राजा को बताया कि 26 अक्टूबर को वे तीसरी बार सरकार बनाने के लिए जा रहे हैं.
भारत के पीएम मोदी को भी गिफ्ट कर चुके हैं साइकिल
नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रट भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को साइकिल गिफ्ट कर चुके हैं. इस साल जब जून में पीएम मोदी नीदरलैंड की यात्रा पर गए थे, तब मार्क रट ने उन्हें साइकिल गिफ्ट की थी.
बता दें कि एम्सटर्डम में बहुत ज्यादा प्रदूषण है. वहां के हवा में नाइट्रोजन ऑक्साइड की मात्रा बेहद ज्यादा है. इसके बाद से प्रधानमंत्री मार्क रट ने साइकिल चलाना शुरू किया और यहां प्रदूषण करने वाले वाहनों पर रोक लग सके, इसके उपाय किए.