लॉकडाउन में 52 परियों का मजा ले रहे 10 जुआरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, नगदी और 3 मोटरसाइकिल भी जब्त किया है.
भारत भूषण साहू,सारंगढ़। कोरोना लॉकडाउन के बीच भी जुआरियों के सर से जुए का नशा उतरने का नाम नहीं ले रहा है. इन जुआरियों को ना तो कोरोना का भय है और ना ही पुलिस का डर. इसीलिए मनचाहा जगहों पर पहुंचकर 52 परियों का मजा ले रहे हैं. ताजा मामला रायगढ़ जिले के सारंगढ़ से सामने आया है, जहां पुलिस ने जुआ खेलते 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया है.
टीआई आशीष वासनिक ने टीम के साथ नेनावापारा जंगल में छापेमार कार्रवाई की, तो ताश के पत्ते से पैसे की हार जीत का दाव लगा रहे 10 स्थानीय जुआरियों को पकड़ा गया. इनके पास से नगद 31 हजार 500 और 3 बाइक बरामद किया गया है. पकड़े गए सभी जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.
इसे भी पढ़ें- VIDEO: थाना प्रभारी सस्पेंड, मुख्यमंत्री ने कहा- शर्मनाक कृत्य, यह बर्दाश्त के काबिल नहीं, जानें क्यों हुई कार्रवाई ?
पकड़े गए जुआरियों में जितेन्द्र कुमार गुप्ता, देवेश जायसवाल, दुर्गेश यादव, उमेश देवागन, संतोष देवागन, डमरुधर देवागन, रामदास देवागन, राजेश देवागन, मनोज देवागन है, जो कि सारंगढ के रहने वाले है. एक आरोपी धर्मेन्द्र बघेल दुर्ग जिले के बोरी का निवासी है.
इसे भी पढ़ें- Viral Video: खारुन नदी में विशालकाय मछली देखने का दावा! आश्चर्य में पड़े लोग