रायपुर। इन दिनों सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक विशालकाय मछली नजर आ रही है. दावा है कि यह विशालकाय मछली दुर्ग जिले के पाटन स्थित खारुन नदी में बाबा कुटी (ऊफरा) के पास देखा गया है.

इस तरह की बड़ी मछलियां अमूमन समुंद्र में ही देखने को मिलती है. इसलिए लोग मछली देखकर आश्चर्य में पड़ गए है. कुछ लोग इसे फेक बता रहे हैं, तो कुछ लोग इसे खारुन नदी का ही होने का दावा कर रहे है. साथ ही सोशल मीडिया में लोग मछली को लेकर तरह-तरह की बातें भी कर रहे हैं. विशालकाय मछली काले और सफेद रंग की दिख रही है.

हालांकि इस वीडियो की सच्चाई क्या है ? इसका पता नहीं चल सका है. जिससे बड़े मछली देखने के दावे को भी ठुकराया नहीं जा सकता है. वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि मछली एक स्थान पर तैरती नजर आ रही है.

देखें वीडियो