रवि गोयल,जांजगीर। नैला रोड स्थित पवन इलेक्ट्रिकल में सोमवार को क्राइम ब्रांच की टीम ने छापेमार कार्यवाही को अंजाम देते हुए वहा रखे करीब चार ट्रक से ज्यादा का अवैध पटाखा जब्त किया,जिसकी अनुमानित किमत एक करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है. पुलिस ने पटाखा जब्त कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है की जांजगीर मे लम्बे पटाखे का अवैध करोबार चल रहा था. जिस पर पुलिस अब तक अंकुश लगाने मे नाकाम रही. इसी बीच सोमवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि नैला रोड स्थित पवन इलेक्ट्रिकल के गोदाम मे करोड़ो रूपये का अवैध पटाखा रखा हुआ है. सूचना मिलते ही क्राईम ब्रांच की टीम मौके पर पहुची और पवन इलेक्ट्रिकल से पटाखे से संबंधित दस्तावेज मांगे. जिसके बाद पता चला की पवन इलेक्ट्रिकल को 11 क्विटल पटाखा रखने की अनुमति मिली है, लेकिन उसके द्वारा निर्धारित मात्रा से कई गुना ज्यादा पटाखे का स्टॉक रखा गया है. जिसके बाद क्राईम ब्रांच की टीम ने कार्यवाही करते हुए गोदाम मे रखे करीब चार ट्रक पटाखा जप्त किया. जिसकी किमत एक करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है. डीएसपी जितेन्द्र चंद्राकर ने बताया की इस मामले दुकानदार के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.