बिलासपुर। अवैध देशी शराब की भारी मात्रा खपाने के पहले दो आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने बताया कि मस्तूरी क्षेत्र से लाकर सिरगिट्टी के ग्रामीण अंचल में खपाने का प्रयास किया जा रहा था. आरोपी फेरी लगाने वाले हैं, जो ग्रामीण अंचलों तक राशन आदि लेकर बेचने जाते हैं, घूम-घूम कर ग्रामों के किराना दुकानों में सामग्री पहुंचाते हैं.
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने शुरूवार शाम को महमंद रोड के पास वाहनों की चेंकिग की. इस दौरान मोटर साइकिल सवार के पास 85 नग अवैध देशी शराब पाया गया. पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम निखिल नारंग पिता शंकर नारंग (21) निवासी हेमू नगर तथा रवि दास मानिकपुरी पिता चंद्रिका दास मानिकपुरी (19) हेमू नगर तोरवा का रहने वाला बताया.
तोरवा पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ 34 ( 2), 59 आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. कोरोना वायरस को देखते हुए लॉकडाउन में आरोपियों का यह कृत्य आपत्तिजनक है. लगातार वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इस तरह अवैध कृत्य करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे. जिसके बाद यह कार्रवाई की गई.