सुकमा। कांग्रेस कोंटा विधायक कवासी लखमा ने भाजपा के सुकमा जिला अध्यक्ष मनोज देव के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है और एफआईआर दर्ज ना होने पर उग्र आंदोलन किये जाने की चेतावनी दी है. यह बाते लखमा ने सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित विश्राम गृह में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही .
पत्रकारो से चर्चा के दोरान कवासी लखमा कहा कि गुरूवार को जिला मुख्यालय स्थित तहसील कार्यालय में तोंगपाल इलाके के राजस्व निरीक्षक भारत भूषण श्रीवास्तव के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज देव और युवा मोर्चा के अध्यक्ष दिलीप पेद्दी ने मारपीट की। जिसकी में निंदा करता हूं। क्योंकि सुकमा में वैसे भी कई समस्याओं के चलते अधिकारियों की कमी है। वही भाजपा के नेता अधिकारियों के साथ मारपीट कर रहे है। जो सरासर गलत है। बौखलाए भाजपा के नेता किसी कार्यालय में धूसकर मारपीट की और शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न किया। लोकतंत्र में हिंसा की कोई जगह नहीं है। इस हरकत से अधिकारी-कर्मचारी दहशत में है। इससे पहले भी भाजपा के नेताओं ने व्यापारियों को डरा-धमकाया था। दोरनापाल में भी कर्मचारी के साथ मारपीट की थी। भाजपा केरल में जाकर रैली निकाल रहे है। पहले अपने प्रदेश में देखे उनके नेता क्या कर रहे है। उन्होने कहा कि कलेक्टर और एसपी को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए जिससे भविष्य में कोई भी राजनैतिक दल के नेता इस प्रकार की घटना को दुबारा करने के लिए ना सोचे। ज्ञापन के माध्यम से कार्रवाई करने की मांग की है और एक सप्ताह के भीतर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाऐंगा। इस दौरान करण देव, दुर्गेश राय, प्रताप समरथ मौजूद थे।