रायपुर। राजधानी रायपुर के शंकर नगर स्थित नगर निगम के जोन क्रमांक-3 में आज लोगों ने तालाबंदी की और नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. दरअसल लोग सफाई-व्यवस्था ध्वस्त होने से परेशान हैं. लोगों ने बताया कि इलाके में साफ-सफाई को लेकर निगम ध्यान नहीं दे रहा है, नियमित कचरा भी नहीं उठाया जा रहा है.
लोगों ने कहा कि नगर निगम की गाड़ियां, डंपर और कचरा उठाने वाले रिक्शे भी जर्जर हालत में हैं. उन्होंने कहा कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद दीवाली जैसे त्योहार तक में नगर निगम ने साफ-सफाई नहीं की है, इसलिए वे विरोध कर रहे हैं.
इस मौके पर पार्षद मनोज प्रजापति, जोन अध्यक्ष प्रमोद मौजूद रहे. वहीं नगर निगम के सभापति प्रफुल्ल विश्वकर्मा ने कहा कि पार्षद और लोगों द्वारा तालाबंदी की सूचना पर वे यहां पहुंचे हैं. उन्होंने लोगों से ताला खोलने की अपील की और कहा कि वे जल्द ही समस्या का निराकरण करेंगे.