रायगढ़। जिले में हाथियों का उत्पात कम होने का नाम नहीं ले रहा है. रायगढ़ के धरमजयगढ़ वन मंडल के छाल रेंज में हाथी ने एक ग्रामीण को मार डाला.
बता दें कि मृतक ग्रामीण धरमजयगढ़ वन मंडल के कासाबहार गांव का रहने वाला था. 45 वर्षीय तेज राम मंझवार आज सुबह जब जंगल गया, उस वक्त हाथियों के दल ने उसे पटक-पटककर मौत के घाट उतार दिया.
गौरतलब है कि 17 हाथियों का दल कासाबहार गांव से सटे जंगल में मौजूद है. इधर इलाके में हाथियों का उत्पात लगातार जारी है, बावजूद इसके अभी तक वन विभाग इस पर लगाम लगा पाने में नाकाम साबित हुआ है.