बिलासपुर। जिले में रेत चोरों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. मौके पर पांच ट्रैक्टर जब्त की गई है. लेकिन आरोपी फरार हो गए. वहीं पुलिस ने दूसरे मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि दर्रीघाट स्थित ब्रिज के नीचे अरपा नदी पर कुछ लोग ट्रैक्टर में रेत भरकर चोरी कर रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर रवाना हुए. पुलिस टीम को आता देखकर रेत की चोरी कर रहे ट्रैक्टर संचालक अपने ट्रैक्टर को नदी के घाट पर ही छोड़ कर भाग निकले. मौके पर ही पुलिस टीम द्वारा 5 ट्रैक्टरों को जब्त किया तथा सभी वाहनों को थाने परिसर में रखवाया गया.

बारिश में रेत घाट से रेट परिवहन बंद होने पर अवैध रूप से रेत के चोरी करने वाले आरोपी सक्रिय हो गए हैं. अवैध रूप से रेत की खनन में प्रयुक्त समस्त ट्रैक्टरों को दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 102 में जब्त कर आगे की कार्रवाई के लिए खनिज शाखा को प्रतिवेदन भेजा जाएगा.

 

इसी तरह दूसरे मामले में मस्तूरी की पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी पेट्रोलिंग कर रही थी. इस दौरान जयराम नगर भनेशर रोड में एक व्यक्ति द्वारा डीजल टैंकर से डीजल चोरी किया जा रहा था. पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी को देखकर चोर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया. पूछताछ पर उसने अपना नाम कुबेर यादव पिता चंद्रिका प्रसाद यादव बताया तथा डीजल चोरी की घटना को स्वीकार किया. आरोपी से 20 लीटर डीजल की जब्ती की गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय रिमांड पर भेज दिया.