शिवम मिश्रा, रायपुर। झीरम घाटी में नक्सलियों द्वारा की गई कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की हत्या मामले में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा गठित एसआईटी ने अपनी जांच शुरू कर दी है. इस मामले में पूछताछ के लिए कांग्रेस नेता दौलत रोहड़ा को बयान देने के लिए भिलाई बुलाया गया है.

मामले में अपना बयान देने गुरुवार को दौलत रोहड़ा सिविल लाइन कंट्रोल रूम में पहुँचे थे. वहां से एसआईटी के उच्चाधिकारियों ने उन्हें बयान देने के लिए भिलाई तलब किया. इस दौरान दौलत रोहड़ा ने मीडिया को चर्चा में बताया कि झीरम घाटी मामले में जांच के लिए हमने एनआईए को बयान देना चाहा था, लेकिन उस वक्त एनआईए ने हमारा बयान नहीं लिया और अपनी क्लोजिंग रिपोर्ट पेश कर दी थी. इसके बाद हम हाईकोर्ट गए और फिर एनआईए बयान लेने के लिए कहा गया, लेकिन हमने उन्हें बयान देने से मना कर दिया था. अब छत्तीसगढ़ शासन की ओर से गठित एसआईटी ने बयान देने के लिए बुलाया. बयान देने के लिए आया था, जहां से बयान देने के लिए भिलाई ले जाया जा रहा है.