रायपुर। छोटी दीपावली के मौके पर आज सुबह महाराष्ट्र मंडल रायपुर ने ‘सोनेरी पहाट’ संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया. ये आयोजन समता कॉलोनी स्थित प्रकल्प दिव्यांग बालिका विकास गृह में किया गया.
मराठी संस्कृति के मुताबिक, नरक चतुर्दशी की सुबह सुरमयी गीतों और भजनों का कार्यक्रम हर साल की तरह इस साल भी आयोजित किया गया. मान्यता के मुताबिक, सूर्योदय के पहले अभ्यंग स्नान कर इस आयोजन का आनंद उठाया जाता है.
आज के आयोजन में मशहूर प्लेबैक सिंगर सुरेश वाडकर के शिष्य अनुराग पुराणिक ने अपने सुरों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. इसके साथ ही आराधना संगीत विद्यालय एवं म्यूजिकल ग्रुप ने अपनी प्रस्तुति से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.