रायपुर।  वनमंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा है कि तेंदूपत्ता बीमा योजना में कई मामलों के निपटारे में एक से दो साल का वक्त लग जाता था लेकिन शहीद महेंद्र कर्मा तेंदुपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना में दावों का निपटारा एक महीने के भीतर हो जाएगा.

गौरतलब है कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर तेंदुपत्ता संग्राहकों के लिए बीमा करती थीं..लेकिन केंद्र सरकार के इस योजना से हाथ खींचने के बाद ये योजना बंद हो गई थी. राज्य सरकार ने बीमा के दायरे से निकालकर अब सीधे संग्राहकों को सामाजिक सुरक्षा दी है. जिसके तहत अगर संग्राहक के मुखिया की मौत होती है तो उसे एक लाख रुपये और अगर दुर्घटना में मौत होती है तो 4 लाख रुपये देने का प्रावधान है. इस योजना को राज्य सराकर ने बुधवार को महेंद्र कर्मा की जंयती पर लांच किया है