नई दिल्ली. आज इंटरनेशनल बीयर डे है.  दुनियाभर में यह अगस्त महीने के पहले शुक्रवार को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. यह वह खास मौका होता है, जब लोग फ्री में बियर पिलाते हैं और बाकी दोस्त एकजुट होकर ड्रिंक का लुत्फ उठाते हैं. यही नहीं, इस दौरान बियर से जुड़े कई मजेदार इवेंट्स और इंट्रेस्टिंग गेम्स भी होते हैं. लेकिन क्या जानते हैं इसकी शुरुआत कैसे और कहां से हुई.

  हालांकि इस बार लॉकडाउन के चलते ये सब संभव नहीं हो पा रहा है. लेकिन आज लॉक डाउन राजधानी समेत छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में खुला है और लोग अपने घर ही बियर डे मनाने की तैयारी भी तैयारी कर रही है.

बीयर डे मनाने का उद्देश्य

बीयर डे मनाने के पीछे तीन कारण बताए गए हैं. पहला- दोस्तों के साथ एकजुट होकर बीयर का मजा लेना. दूसरा- जो बीयर बनाते हैं और इसे सर्व करते हैं, उनके लिए जश्न मनाना और तीसरा- बीयर के बैनर तले दुनिया भर की अलग-अलग बीयर्स को एक दिन पीने का शानदार मौका लाना.