रायपुर। छत्तीसगढ़ भाजपा विधायक दल की बैठक आज होने जा रही है. बैठक दोपहर बाद एकात्म परिसर में होने जा रही है. निर्धारित समय के मुताबिक 3 बजे से यह बैठक होगी. बैठक मुख्य रूप विधानसभा के आगामी मानसून सत्र को लेकर है. बैठक में सत्र में उठाए जाने वाले मुद्दों पर चर्चा होगी. सरकार को कौन-कौन से मुद्दों पर घेरा जा सकता है इस पर रणनीति बनेगी.

जानकारी के मुताबिक बैठक में राज्य सरकार के गोधन न्याय योजना, नरवा-गरवा-घुरवा-बारी योजना, कोरोना के बढ़ते मामले, मौतों की संख्या, शराबबंदी, अधोसंरचना निर्माण जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी.

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र की शुरुआत 25 अगस्त हो रही है. इस सत्र में चार बैठकें होगी. कोरोना के मद्देनज़र सत्र को छोटा रखा गया है. 28 अगस्त को सत्र अवसान हो जाएगा.