बुलंदशहर. कुछ शहजादों की छेड़खानी की वजह से एक होनहार छात्रा की सड़क हादसे में जान चली गई. मामला बुलंदशहर का है. यहां पढ़ाई में होनहार सुदीक्षा भाटी ने दो साल पहले ही इंटरमीडिएट की परीक्षा में जनपद टॉप किया था. स्कॉलरशिप मिली तो उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका चली गईं. मेहनत के बल पर एक शानदार करियर उनके सामने था.
प्राप्त जानकारी के अनुसार HCL की तरफ सुदीक्षा को 3 करोड़ 80 लाख रुपये की स्कॉलरशिप दिए जाने के बाद वे अमेरिका में उच्च शिक्षा ग्रहण करने चली गई थी. सुदीक्षा अमेरिका के बॉब्सन कॉलेज में भारत सरकार के खर्च पर पढ़ रही थी.
दीक्षा का परिवार गौतमबुद्धनगर के दादरी क्षेत्र का निवासी है.परिजन के मुताबिक कोरोना की वजह से सुदीक्षा अमेरिका से स्वदेश लौटी थी. अपने मामा से मिलने जा रही थी. दिनों के बाद ही उसे वापस अमेरिका पढ़ाई के लिए लौटना था.
पुलिस ने छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. त बाइकर्स के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर ली गई है.