रायपुर। मेडिकल बुलेटिन में आज भारत में कोरोना के आँकड़े, 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा, हॉकी खिलाड़ी की तबियत, पुतिन की बेटी को टीका, वेंटिलेटर पर पूर्व राष्ट्रपति से जुड़ी ख़बरें शामिल हैं. पूरी ख़बर चंद मिनट में नीचे लिंक क्लिक कर देखिए.

भारत में आँकड़ा 22 लाख पार

भारत में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रही है. राज्यों में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. वहीं देश में हर दिन 50 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार की सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को भारत में  53 हजार 601 नए मामले सामने आए हैं और 871 लोगों की मौत हुई है.पिछले 24 घंटों में संक्रमितों का 22 लाख को पार गया. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमितों की संख्या 22 लाख 68 हजार 676 पहुंच गई है तथा एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 6 लाख 68 हजार 928 हो गई है. देश में अब तक 15 लाख 83 हजार 490 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं देश भर में कोरोना से 45 हजार 257 मौतें हुई है.

10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश के 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कोरोना संक्रमण की स्थिति जानने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंस से चर्चा कर रहे हैं. इस बैठक में उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, पंजाब, गुजरात, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी उपस्थित रहे.मुख्यमंत्रियों से पीएम ने कहा कि इतने बड़े संकट के दौरान सभी का साथ काम करना बड़ी बात है, आज 80 फीसदी एक्टिव केस सिर्फ दस राज्यों में हैं. देश में एक्टिव केस 6 लाख से ज्यादा हैं, इसलिए इन राज्यों से चर्चा जरूरी है. अगर 10 राज्यों में कोरोना को रोक लिया तो देश कोरोना से जंग जीत जाएगा.

हॉकी खिलाड़ी मनदीप की तबियत बिगड़ी

कोरोना संक्रमण से ग्रसित भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ियों में से एक मनदीप सिंह की तबियत बिगड़ गई है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि उनकी हालत स्थिर होने की बात कही जा रही है. भारतीय खेल प्राधिकरण की ओर से कहा गया है कि मनदीप की तबियत सोमवार की रात बिगड़ गई थी. जाँच के दौरान पता चला है कि मनदीप के खून में ऑक्सीजन की कमी है. इससे कोविड का ख़तरा थोड़ा बढ़ गया था. फिलहाल उनकी स्थिति पहले से बेहतर है. दरअसल राष्ट्रीय शिविर के लिए हिस्सा लेने बेंगलुरू पहुँचे भारतीय खिलाड़ियों में अभी तक पाँच लोग कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. इन पाँच खिलाड़ियों में कप्तान मनप्रीत सिंह, डिफेंडर सुरेंदर कुमार और जसकरण सिंह, ड्रैगफ्लिकर वरूण कुमार और गोलकीपर कृष्ण बहादुर पाठक शामिल हैं.

पुतिन की बेटी को लगा कोरोना ‘टीका’

कोरोना की वैक्सीन बनाने की रेस में दुनिया भर के तमाम देश लगे हुए है. इसी बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दावा किया है कि उनके वैज्ञानिकों ने कोरोना की वैक्सीन तैयार कर ली है. इस वैक्सीन का उपयोग के लिए पंजीकृत हो गया है और उनकी बेटी को टीका लगाया गया है. राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि उनकी दो बेटियों में से एक को वैक्सीन का टीका लगाया गया है और वह अच्छा महसूस कर रही हैं. अपनी बेटी को टीका लगाकर पुतिन ने दावा ठोक रहे हैं कि यह टीका आवश्यक परीक्षणों से होकर गुजरा है. सभी मानको को ध्यान में रखा गया है. यही वजह है कि घर के ही सदस्य पर इसका ट्रायल किया गया. अब आगे सबसे पहले चिकित्सा कर्मचारी, शिक्षक और अन्य को टीका लगाया जाएगा.

वेंटिलेटर पर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की दिल्ली के आर्मी अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनकी ब्रेन सर्जरी हुई है. ये सर्जरी खून के थक्के को हटाने के लिए की गई है. आर्मी अस्पताल ने मंगलवार को जारी बुलेटिन में बताया कि उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. वह अभी वेंटिलेटर पर हैं.बुलेटिन के मुताबिक प्रणव मुखर्जी को गंभीर हालत में 10 अगस्त 2020 को दिन में 12.07 बजे दिल्ली कैंट स्थित सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जांच में पता चला कि उनके मस्तिष्क में खून का थक्का जमा हुआ है. इमर्जेंसी में सर्जरी की गई. सर्जरी के बाद उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. मेडिकल जांच में वह कोरोना पॉजिटिव भी पाए गए थे.

देखिए मेडिकल बुलेटिन

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=Ta1l-XRAx_g[/embedyt]