रायपुर। राजधानी में ट्रैफिक पुलिस ने अपना व्हाट्सएप नंबर जारी किया है. अब आप 9479191234 पर यातायात से संबंधित कोई भी समस्या बता सकते हैं. दरअसल राजधानी में ट्रैफिक संबंधित शिकायतें लगातार मिल रही हैं. इस वजह से ये व्हाट्सएप नंबर जारी किया गया है. वहीं सबसे बड़ी बात ये है कि अगर ट्रैफिक पुलिस आपको परेशान करे या फिर रिश्वत मांगे, इसकी शिकायत भी ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर की जा सकती है.

इन बातों की शिकायत कर सकते हैं आप

  • ट्रैफिक जाम से संबंधित शिकायत
  • एक्सीडेंट्स से संबंधित
  • ट्रैफिक सिग्नल से संबंधित
  • अतिक्रमण के कारण अगर ट्रैफिक अव्यवस्थित हो
  • रोड ब्लॉक की शिकायत
  • गलत पार्किंग
  • ऑटो चालकों, बस चालकों या फिर अन्य वाहन के चालकों द्वारा की जा रही मनमानी की शिकायत
  • ट्रैफिक पुलिस की मनमानी या भ्रष्टाचार से संबंधित शिकायत
    हेवी व्हीकल अगर नो एंट्री में घुस रहे हैं

वहीं इस व्हाट्स एप नंबर पर आप अपने सुझाव भी दे सकते हैं.

ट्रैफिक विभाग के एडिशनल एसपी बलराम हिरयानी ने कहा कि शिकायतों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.