सत्यपाल राजपूत, रायपुर। पेड़ काटने का विरोध करने वाले कॉलोनी वासियों के घरों में अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया. पीड़ित ने बताया कि विरोध रोकने के लिए डराने की कोशिश की जा रही है. बीती रात तोड़फोड़ की गई. पत्थर मारकर गाड़ी के शीशे को तोड़ा गया. वही घरों को पत्थरों से निशाना बनाया गया. घटना देवेंद्र नगर सेक्टरक तीन मुख्य मार्ग की है. कॉलोनी वासियों ने शुक्रवार सुबह विरोध प्रदर्शन कर फुटपाथ निर्माण कार्य को रोक था. यहां पेड़ काटकर फुटपाथ बनाने की कोशिश की गई थी.
पीड़ित दिनेश शर्मा और कॉलोनी वासियों ने कहा कि जो हम पेड़ बचाने के लिए विरोध किए, उसका भी नतीजा हमें मिल रहा है. घरों में पत्थर मारकर हमें डराने की कोशिश की जा रही है, लेकिन वो भूले ना, चाहे जो भी कर लें, हम पीछे नहीं हटेंगे और इन 200 पौधों को काटने नहीं देंगे.
उन्होंने बताया कि बीती रात लगभग 10 बजे दूर से पत्थर से वार किया गया, जिससे गाड़ी डैमेज हो या शीशे फूट गए हैं. साथ ही बताया कि घटना के बाद एक फ़ोन आया था, जिसमें समझाइश दी जा रही थी कि इन कामों में क्यों पड़ रहे हो, विरोध प्रदर्शन से दूर रहो, सब बेकार है. घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी गई. पुलिस वाले यहां पहुंचे. पुलिस ने सुबह शिकायत करने की बात कही.
बता दें कि देवेन्द्र नगर के सेक्टर तीन मुख्य मार्ग एक्सप्रेस-वे के किनारे 200 से ज़्यादा पौधे कॉलोनी वासियों ने लगाया है. जो अब पेड़ का रूप ले लिया है. 15 से 20 पेड़ काटे जा चुके हैं. पेड़ काट कर निगम फुटपाथ बनाने का काम शुरू किया था, जिसके पुरज़ोर विरोध होने के बाद फ़िलहाल काम बंद है, लेकिन विरोध करने वालों पर हमला कर डराया जा रहा है.