दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा के नेलशननार के पास हुए सड़क हादसे मे आधा दर्जन से ज्यादा जवान घायल हो गये है. जिन्हें उपचार के लिए गीदम सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र में भर्ती कराया गया. घायलों मे से दो जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
इन दोनों जवानों को प्रथमिक उपचार के बाद जगदलपुर के मेकाज के लिए रिफर कर दिया गया है। यह घटना नेलशननार थाना क्षेत्र की है. मिली जानकारी के अनुसार नेलशननार के पास तेज रफ्तार गाड़ी अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गयी.जिसके चलते उसमें सवार सभी जवान घायल हो गये. ये सभी जवान कोबरा बटालियन के हैं.
इसके पहले भी इस तरह के सड़क हादसों में जवानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा था. शनिवार को सरगुजा में जवानों से भरी एक बस को तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी थी. जिसमें कई जवान घायल हो गए थे. उनमें से 5 जवानों को गंभीर चोटें आई थी, जिन्हें उपचार के लिए एयर एंबुलेंस से रायपुर लाया गया. जिनका इलाज चल रहा है.