कोरोना काल के दौरान एक घर में रेव पार्टी करने वाले 23 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पूरा मामला गोवा का है. यहां पुलिस ने उत्तरी गोवा में स्थित वागाटोर के एक विला में चल रहे रेव पार्टी का भंडाफोड़ कर पूरी कार्रवाई की है.
‘जेठालाल की बबीता जी’ ने छोड़ा ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ? देंखे Hot Photos
यहां की पुलिस ने अपने बयान में कहा है कि तीन विदेशियों सहित तेईस लोग गिरफ्तार किए गए हैं और तकरीबन नौ लाख रुपये की ड्रग्स बरामद की गई है. यह पार्टी वागाटोर बीच विलेज के पास फ्रेंगिपैनी नामक एक विला में रखी गई थी.
गोवा पुलिस ने यह भी कहा, गहराई से तलाशी लेने पर कोकीन, एमडीएमए, एक्सटेसी की गोलियां और चरस जैसे ड्रग्स भारी मात्रा में बरामद किए गए जिनकी कीमत नौ लाख रुपये से अधिक होगी. आरोपियों में तीन विदेशी महिलाएं भी शामिल हैं.
अब इस पूरे मामले में गोवा पुलिस जांच कर रही है और अन्य लोगों की तलाश में भी पुलिस जुट गई है. पुलिस को उम्मीद है कि इस पूरे मामले में और कई लोगों की गिरफ्तारी की जानी बाकी है.