धमतरी। जिले के नगरी ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले आधा दर्जन से ज्यादा गांवों में डायरिया ने महामारी का रुप ले लिया है. पिछले दो दिन में 3 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है वहीं सैकड़ों की संख्या में लोग उल्टी-दस्त से पीड़ित हैं.
नगरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पिछले दो दिन से उल्टी दस्त से पीड़ित लोग इलाज के लिए लगातार अस्पताल पहुंच रहे हैं. जिनमें से कई लोगों को अस्पताल में भर्ती भी किया गया. वहीं बाकि लोगों का इलाज कर उन्हें घर भेज दिया गया.
जिन गांवों में डायरिया फैला है उनमें डोगली, कोलियारी, नवागांव, कौंआबाहरा, टांगापानी, देवगांव ज्यादा प्रभावित है. इन गांवों में बड़ी संख्या में लोग उल्टी और दस्त से पीड़ित बताए जा रहे हैं. जिन लोगों की मौत हुई है उनमें देवगांव के रहने वाले मंगल राम सोनवानी, कोलियारी में रहने वाले सुखचंद नागरची का नाम सामने आया है.
इतनी बड़ी तादाद में लोगों के डायरिया से पीड़ित होने और मौत की खबर से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीमें डायरिया पीड़ित गांवों के लिए रवाना हो गई है. जहां उन गांवों में स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों का इलाज किया जाएगा.