दिल्ली। भारत में फेसबुक को लेकर एक बड़ा सियासी विवाद पैदा हो गया है. ये विवाद केंद्र में सत्ताधारी दल भाजपा पर लगे आरोपों को लेकर है. विपक्षी दल कांग्रेस की ओर से लगाए गए इन आरोपों में कहा गया है कि फेसबुक को भारत में भाजपा की ओर से नियंत्रित किया जा रहा है. हेट स्पीच से संबंधित इस मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और दिग्विजय सिंह तक सवाल उठा चुके हैं.
भाजपा-RSS भारत में फेसबुक और व्हाट्सएप का नियंत्रण करती हैं।
इस माध्यम से ये झूठी खबरें व नफ़रत फैलाकर वोटरों को फुसलाते हैं।
आख़िरकार, अमेरिकी मीडिया ने फेसबुक का सच सामने लाया है। pic.twitter.com/PAT6zRamEb
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 16, 2020
लेकिन अब इसी मामले में ख़बर ये है कि फेसबुक इंडिया की पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर अंखी दास ने दिल्ली पुलिस में शिकायत की है. शिकायत में उन्होंने जान से मारने की धमकी मिलने की बात कही. अपनी शिकायत में अंखी दास ने कई ट्विटर और फेसबुक हैंडल के नाम भी दिए है, उनका आरोप है कि इन हैंडल से उन्हें जान से मारने तक की धमकी मिली है. पुलिस से उन्होंने एफआइआर दर्ज करने की मांग की है. ये मामला साइबर क्राइम से जुड़ा होने के कारण फिलहाल इसे द्वारका साइबर सेल में ट्रांसफर कर दिया गया है. अंखी दास इन मामलों के बीच सुर्खियों में बनी हुई हैं.
FB responds after report says it didn't apply hate-speech rules to BJP leader https://t.co/BXV2d8I0lx
-via @inshortsIt is a very poor clarification Mr Mark Zuckerberg. You and your Policy Head Ankhi Das allowed a hate speech by Raja Singh BJP MLA to continue on Facebook. 1/2
— Digvijaya Singh (@digvijaya_28) August 17, 2020
जानिए कौन है अंखी दास ?
अंखी दास वर्तमान में भारत में फेसबुक की पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर हैं. वह मूल रूप पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं. 2011 से वह इस पोस्ट पर हैं. उनके पास इस क्षेत्र में तकरीबन 15 साल से अधिक का अनुभव है. जानकारी के मुताबिक अंखी दास माइक्रोसॉफ्ट के लिए काम कर चुकी हैं.
अंखी दास ने जेएनयू से अंतर्राष्ट्रीय रिलेशन और पॉलिटिकल साइंस से मास्टर्स किया है. वहीं कलकत्ता विश्वविद्यालय के लोरेटो कॉलेज स्तानक की पढ़ाई की है. उन्होंने सार्वजनिक नीति, कानून और कॉर्पोरेट की विशेज्ञता हासिल की है. उनका इस क्षेत्र में एक लंबा अनुभव है. वह सम-सामयिक विषयों पर लिखती भी रहती हैं.