दिल्ली। भारत में फेसबुक को लेकर एक बड़ा सियासी विवाद पैदा हो गया है. ये विवाद केंद्र में सत्ताधारी दल भाजपा पर लगे आरोपों को लेकर है. विपक्षी दल कांग्रेस की ओर से लगाए गए इन आरोपों में कहा गया है कि फेसबुक को भारत में भाजपा की ओर से नियंत्रित किया जा रहा है. हेट स्पीच से संबंधित इस मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और दिग्विजय सिंह तक सवाल उठा चुके हैं.

लेकिन अब इसी मामले में ख़बर ये है कि फेसबुक इंडिया की पब्लिक पॉलिसी डायरेक्‍टर अंखी दास ने दिल्ली पुलिस में शि‍कायत की है. शिकायत में उन्होंने जान से मारने की धमकी मिलने की बात कही. अपनी श‍िकायत में अंखी दास ने कई ट्विटर और फेसबुक हैंडल के नाम भी दिए है, उनका आरोप है कि इन हैंडल से उन्हें जान से मारने तक की धमकी मिली है. पुलिस से उन्होंने एफआइआर दर्ज करने की मांग की है. ये मामला साइबर क्राइम से जुड़ा होने के कारण फिलहाल इसे द्वारका साइबर सेल में ट्रांसफर कर दिया गया है. अंखी दास इन मामलों के बीच सुर्खियों में बनी हुई हैं.

जानिए कौन है अंखी दास ?

अंखी दास वर्तमान में भारत में फेसबुक की पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर हैं. वह मूल रूप पश्चिम बंगाल की रहने वाली हैं. 2011 से वह इस पोस्ट पर हैं. उनके पास इस क्षेत्र में तकरीबन 15 साल से अधिक का अनुभव है. जानकारी के मुताबिक अंखी दास माइक्रोसॉफ्ट के लिए काम कर चुकी हैं.

अंखी दास ने जेएनयू से अंतर्राष्ट्रीय रिलेशन और पॉलिटिकल साइंस से मास्टर्स किया है. वहीं कलकत्ता विश्वविद्यालय के लोरेटो कॉलेज स्तानक की पढ़ाई की है. उन्होंने सार्वजनिक नीति, कानून और कॉर्पोरेट की विशेज्ञता हासिल की है. उनका इस क्षेत्र में एक लंबा अनुभव है. वह सम-सामयिक विषयों पर लिखती भी रहती हैं.