रायपुर। पोला तिहार के अवसर पर महापौर, एमआईसी मेंबर और जोन अध्यक्ष समेत तमाम पदाधिकारी नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया के बंगला पहुंचे. जहां रायपुर में बढ़ते कोरोना वायरस को लेकर इससे बचाव और नियंत्रण पर चर्चा की गई. इसके साथ ही विकास के मुद्दों पर भी चर्चा हुई.

नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने पोला तैहार की बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश की सरकार किसानों की सरकार है. किसानों के लिए सरकार समर्पित है और आज किसानों का ही त्योहार है. ये कोई विशेष मुलाक़ात नहीं है, बल्कि विकास कार्यों को लेकर रूटीन काम है. विकास कार्यों की समीक्षा और रणनीति बनाई गई है.

महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि रायपुर नगर पालिका निगम में विकास को लेकर आज चर्चा हुई है. विकास राशि की भी माँग की गई है. पार्षद निधि, जोन अध्यक्ष निधि को लेकर भी चर्चा हुई. साथ ही राजधानी में बढ़ते कोरोना की रोकथाम के लिए किए जा रहे उपायों और आगामी रणनीति को लेकर चर्चा हुई है.