धमतरी। जिले में स्पंदन अभियान के तहत एसपी बी.पी. राजभानू और उप कप्तान मनीषा ठाकुर रावटे ने आज इकाई में पदस्थ पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों के साथ पारंपरिक त्यौहार पोला तिहार मनाया. पोला त्यौहार के मद्देनजर मिट्टी से बने बैलों की दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस अधिकारी- कर्मचारी अपने सधे हुए हाथों से बैलों को दौड़ाते हुए नजर आए. जिससे बचपने की प्रतिस्पर्धा को देखकर वातावरण अविरल हंसी ठहाको से गूंज गया. पारंपरिक रूप से पूजा अर्चना के बाद रंग-बिरंगे सजे हुए मिट्टी के नांदिया बैला को सहायक आरक्षको द्वारा दौड़ाया गया. निरीक्षण प्रणाली वैद्य, गगन बाजपेई, भावेश गौतम, उमेंद टंडन, बिपिन लकडा, कोमल नेताम, युगल नाग ने भी दौड़ में हिस्सा लिया. जिसमें गगन बाजपेई ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.

पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पुलिस जवानों के मनोबल को ऊंचा रखने कज उनकी छुपी हुई प्रतिभा को सामने लाने के उद्देश्य से पुलिस कम्पोजिट भवन में आयोजित कार्यक्रम देशभक्ति गीत के माध्यम से मंच में सबके सामने लाने का अवसर दिया गया. साथ ही कोरोना लॉकडाउन के दौरान सहायक आरक्षकों से लेकर सभी पुलिस अधिकारियों -कर्मचारियों द्वारा किए गए कार्यों को प्रोजेक्टर के माध्यम से सबके सामने रखा गया.

पुलिस अधीक्षक बी.पी. राजभानू ने कहा कि यदि हर कड़ी अपना काम सही ढंग से करें, तो विकट से विकट परिस्थिति का सामना आसानी से किया जा सकता है. इसी का परिणाम है कि धमतरी पुलिस ने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए समाज में स्वच्छ व सराहनीय छवि निर्मित की. यह सफलता मेरी नहीं अपितु आप सबकी कड़ी मेहनत व लगन की है, इसलिए आप सभी हर्ष व सहनशीलता से आने वाली परेशानियों का डटकर सामना करें, सफलता जरूर मिलेगी.

इस दौरान राज्य स्तरीय पुरस्कार से पुरस्कृत किए गए निरीक्षक दिनेश कुर्रे और प्रधान आरक्षक दिलहरण सिंह ठाकुर को सम्मानित किया गया. कोरोना संक्रमण काल में इकाई के प्रत्येक थाना और चौकी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों में छिपी हुई प्रतिभा को दिखाने का अवसर देते हुए देशभक्ति गीत-संगीत का आयोजन किया गया, जिसमें इच्छुक प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इसकी शुरुआत वायरलेस शाखा में पदस्थ महिला आरक्षक रामेश्वरी साहू ने ए मेरे वतन के लोगों देशभक्ति गीत गाकर की, फिर बारी-बारी से सभी प्रतिभागियों ने अपनी-अपनी प्रस्तुति दी.