स्पोर्ट्स डेस्क- एम एस धोनी के संन्यास के साथ ही सुरेश रैना ने भी इंटनरेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है रैना का ये फैसला एम एस धोनी के संन्य़ास के ऐलान के एक घंटे बाद ही आया। जिसके बाद सुरेश रैना को लेकर भी क्रिकेट के दिग्गज उनकी तारीफ अलग अलग तरह से करने लगे। सुरेश रैना को लेकर राहुल द्रविड़ ने बड़ी बात कही है, राहुल द्रविड़ ने सुरेश रैना की जमकर तारीफ की है।
सुरेश रैना को लेकर राहुल द्रविड़ ने बीसीसीआई की आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट वीडियो में कहा है कि लिमिटेड ओवर के क्रिकेट में पिछले डेढ़ दशक में भारतीय टीम को जो सफलता, शानदार पल मिले, उसमें रैना ने अहम भूमिका अदा की है। मुझे लगता है कि सफेद गेंद के क्रिकेट में रैना का योगदान शानदार रहा है, द्रविड़ ने कहा कि वो वर्ल्ड कप विजेता और चैंपियंस ट्रॉफी विजेता हैं, उसने मैदान पर काफी योगदान दिया, जिस तरह से उसने फील्डिंग के स्तर को उंचा किया उसमें उसकी ऊर्जा उसका उत्साह कमाल का था। राहुल द्रविड़ ने सुरेश रैना को लेकर कहा कि हमने जो एक बात हमेशा महसूस किया वो ये कि सुरेश ने हर मुश्किल काम किया।
अपने करियर के अधिकांश समय में उन्होंने निचले क्रम पर बल्लेबाजी की, मुश्किल जगह पर फील्डिंग किया, कुछ अच्छे ओवर्स भी फेंके और हमेशा टीम को बहुत अच्छा दिया, एक शानदार टीम मैन जिसने हमेशा अपना बेस्ट दिया, वो खेल में बहुत उर्जा लेकर आए और बहुत कुशल बल्लेबाज थे, द्रविड़ ने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो अगर उनका बल्लेबाजी क्रम ऊपर होता तो उनके आंक़ड़े काफी बेहतर होते, जैसे कि आईपीएल में सीएसके के लिए खेलते हुए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए उन्हें सफलता मिली है।
राहुल द्रविड़ से तारीफ मिलने पर सुरेश रैना काफी खुश हैं और उन्होंने राहुल द्रविड़ का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि ऐसे शब्दों से मेरा उत्साह बढ़ाने के लिए शुक्रिया राहुल भाई। आप मेरे बचपन से ही रोल मॉडल रहे हो, आपकी कप्तानी में इंटरनेशनल क्रिकेट का डेब्यू करना सपना सच होने जैसा था। आपसे वनडे और टेस्ट कैप हासिल करना मेरी जिंदगी का सबसे यादगार पल है, आपने हमेशा मुझे अपनों की तरह ट्रीट किया है इस मैसेज से आपने मेरा दिन बना दिया।