हेमंत शर्मा, रायपुर। राजधानी रायपुर में आनलाइन ठगी थमने का नाम नहीं ले रही है. यहां लगातार इस तरह के केस सामने आ रहे हैं. अब तो आनलाइन ठगी करने वालों ने अपना तरीका बदल लिया है. नए-नए ट्रिक्स अपनाकर पढ़े लोगों को भी अपने जाल में फंसा रहे हैं. अभी ठगी का एक नया तरीका सामने आया है. कोरोना के चलते घरों में बैठे लोगों को रेस्टोरेंट में फ्री थाली का ऑफर देकर एक व्यक्ति को अपने जाल में फंसा लिया.
इसे भी पढ़े-OLX पर ठगी : प्रदेश का बड़ा डॉक्टर हुआ शिकार, ठग के पुराने ट्रिक्स में फंस गए…
दरअसल, सोशल मीडिया में रायपुर के एक नामी रेस्टोरेंट के नाम पर एक थाली के ऑडर पर दो थाली का विज्ञापन दिया गया था. ग्राहक के कॉल करने पर ठग ने पहले ऑनलाइन पेमेंट करने को कहा. जैसे ही उसने ऑनलाइन पेमेंट के लिए दी गई लिंक पर क्लिक किया, उसके खाते से 12 हजार रुपए पार हो गए. युवक ने ठगी की शिकायत मौदहापारा थाने में की है. पुलिस ने धारा 420 के तहत मामला दर्ज़ कर लिया है.
इसे भी पढ़े- ऑनलाइन मोबाइल मंगाने के नाम पर 1 लाख 58 हजार की ठगी, मैसेज भेजकर युवक को दिया झांसा…
राजधानी के नयापारा इलाके में रहने वाले फारुख अहमद ने पुलिस को बताया कि फेसबुक में मंजू ममता रेस्टोरेंट का विज्ञापन देखा. जिसमें ऑफर दिया गया था कि एक थाली भोजन का ऑर्डर करने पर दो थाली भोजन फ्री दिया जाएगा. जिस पर ऑनलाइन ऑर्डर कर इसका भुगतान फोन पे के माध्यम से किया. इसके बाद बिना ओटीपी बताए फारुख और उसकी बेटी के खाते से 12 हजार 291 रुपए पार हो गया. फिलहाल अहमद की शिकायत पर मौदहापारा पुलिस अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.