हेमंत शर्मा, रायपुर। प्रदेश में आर्मी जवान के नाम पर एक बार फिर ठगी हुई है. इस बार ठगी का शिकार भीमराव अंबेडकर अस्पताल में पदस्थ नामी डॉक्टर हुआ है. ठग के जाल में फंसकर डॉक्टर ने कुल 84 हजार रुपए का आनलाइन भुगतान कर दिया. इसके बाद फिर कोरियर के नाम पर रुपए की मांग की गई. लगातार रुपए मांगे जाने पर उसे ठगी का एहसास हुआ. इसके बाद उसने मामले की शिकायत डीडी नगर थाने में दर्ज कराई. वहीं शिकायत लेकर पुलिस पैसा रिकवरी में जुट गई है.

ठगी का शिकार हुए डॉ. कमल किशोर सहारे ने बताया कि ओएलएक्स में सर्च कर रहा था तो एक ऑफर आया. एक्टिवा 5g का एक फोटो डला था और उसकी कीमत 18 हजार 500 दी गई थी. किसी संजय कुमार नाम के व्यक्ति ने इसे डाला था. फिर मैंने कॉल किया तो उसने अपने आप को सीआईएसएफ से होना बताया और कहा कि वह एयरपोर्ट में कार्यरत है. उसने अपनी आईडी भी भेजी थी तो मुझे वह ईमानदार आदमी लगा.

बातचीत में ठग ने बोला कि उनका गाड़ी आर्मी के पार्सल में रहता है. उसने 2120 रुपये गाड़ी रिलीज करने के लिए भेजने कहा. जिस पर मैंने पेटीएम के माध्यम से पैसा भेजा. उसके द्वारा वहां से गाड़ी डिस्पेच होने की जानकारी दी. इसके बाद एक कुरियर वाले का फोन आया. उसने जीपीएस खत्म होना कहकर फिर पैसा डालने को कहा. कुल मिलाकर मैंने करीब 84 हजार रुपये डाला था. जब बार बार पैसे मांगा गया तो फिर मुझे फ्रॉड होने का एहसास हुआ.

मामले में डीडी नगर थाना प्रभारी योगिता खापर्डे का कहना है कि कमल किशोर सहारे से ओएलएक्स में एक्टिवा खरीदने के नाम पर ठगी हुई है. इसकी शिकायत हमें मिली है. जांच इसमें की जाएगी. अभी हम पैसा रिकवरी करने का प्रयास कर रहे हैं.