नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज यानी शुक्रवार को सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. आज 13 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश की 89 सीटों पर मतदान हो रहा है. वोटर्स शाम 5 बजे तक अपने मताधिकार का उपयोग कर सकते हैं. इसके अलावा संवेदनशील इलाकों में मतदान का समय सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित किया गया है.

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में जिन सीटों पर चुनाव हो रहा है, उनमें केरल की 20, कर्नाटक की 14, राजस्थान की 13, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र की आठ-आठ, मध्य प्रदेश की सात, असम और बिहार की पांच-पांच, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ की तीन और जम्मू-कश्मीर, मणिपुर तथा त्रिपुरा की एक-एक सीट शामिल हैं.

उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 21 राज्यों की 102 सीटों पर मतदान हुआ था, जिसमें चुनाव आयोग ने लगभग 62% मतदान दर्ज किया था.

लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में राज्यों और निर्वाचन क्षेत्रों की सूची

दूसरे चरण में भारत के 13 राज्यों की 89 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा.

क्रमांकराज्यसीटों की संख्याक्षेत्र
1असम5करीमगंज, सिलचर, मंगलदोई, नौगांव, कालियाबोर
2बिहार5किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर, बांका
3छत्तीसगढ़3राजनांदगांव, महासमुंद, कांकेर
4जम्मू और कश्मीर1जम्मू
5कर्नाटक14उडुपी चिकमगलूर, हासन, दक्षिण कन्नड़, चित्रदुर्ग, तुमकुर, मंड्या, मैसूर, चामराजनगर, बैंगलोर ग्रामीण, बैंगलोर उत्तर, बैंगलोर सेंट्रल, बैंगलोर दक्षिण, चिकबल्लापुर, कोलार
6केरल20कासरगोड, कन्नूर, वाटकारा, वायनाड, कोझीकोड, मलप्पुरम, पोन्नानी, पलक्कड़, अलाथुर, त्रिशूर, चालाकुडी, एर्नाकुलम, इडुक्की, कोट्टायम, अलप्पुझा, मावेलिक्कारा, पठानमथिट्टा, कोल्लम, अट्टिंगल, तिरुवनंतपुरम
7मध्य प्रदेश7टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद, बैतूल
8महाराष्ट्र8बुलढाणा, अकोला, अमरावती (एससी), वर्धा, यवतमाल-वाशिम, हिंगोली, नांदेड़, परभणी
9मणिपुर1बाहरी मणिपुर
10राजस्थान13टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा, झालावाड़-बारां
11त्रिपुरा1त्रिपुरा पूर्व
12उत्तर प्रदेश8अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, अलीगढ़, मथुरा, बुलंदशहर
13पश्चिम बंगाल3दार्जिलिंग, रायगंज, बालुरघाट