अनिल सक्सेना, रायसेन। मध्य प्रदेश में मतदाताओं को जागरूक करने और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासन की कोशिश लगातार जारी है। रायसेन में रविवार को अनोखे अंजाम में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। जहां दूल्हे के रथ में डमी ईवीएम रखकर बारात निकाली गई और लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित किया गया। इस जागरूकता रैली में अधिकारी, कर्मचारी सहित प्राइवेट संस्थानों के कर्मचारी शामिल हुए और मतदाताओं को वोट डालने के लिए जागरूक किया।

इस अनोखे रैली में शामिल लोग हाथों में स्लोगन की तख्तियां लेकर और नारेबाजी कर लोगों को जागरूक किया। कलेक्ट्रेट परिसर से मतदाता जागरूकता रैली प्रारंभ हुई। जो कि नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए भोपाल-सागर तिराहा पर जाकर खत्म हुई। इस दौरान कलेक्टर अरविंद दुबे ने सभी को शपथ भी दिलाई। इसके अलावा उन्होंने मीडिया के माध्यम से 7 मई को अधिक से अधिक मतदान करने की अपील भी की, जिससे मतदान प्रतिशत बढ़ाया जा सके।

गौरतलब है कि लोकसभा के तीसरे चरण के लिए 9 सीटों पर मतदान होगा। जिनमें भोपाल, विदिशा, राजगढ़, ग्वालियर, गुना, मुरैना, सागर, भिंड और बैतूल लोकसभा सीट शामिल है। इन सीटों पर 7 मई को वोटिंग होगी। वहीं 4 जून को रिजल्ट जारी किया जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H