पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद। देवभोग जनपद पंचायत के सीईओ विनय अग्रवाल पर गंभीर आरोप लगे हैं और ये आरोप लगाए हैं- देवभोग सरपंच संघ ने. संघ ने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से भी की है.
बता दें कि नवागांव के सरपंच मानसिंह नागेश ने निर्माण कार्यों के मूल्यांकन के एवज में कमीशन लेने का आरोप देवभोग जनपद पंचायत के सीईओ विनय अग्रवाल पर लगाया है.
सरपंच संघ के अध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर ने निर्माण कार्यों के चेक काटने के एवज में कमीशन मांगने, पंचायतों को जारी 14वें वित्त पर रोक लगाकर राशि आहरण की अनुमति के लिए भी कमीशन मांगने, सरपंचों से दुर्व्यवहार करने, स्वच्छ भारत मिशन की आड़ में बाहर के ठेकेदारों से सांठ-गांठ कर सामग्री की सप्लाई कराने और नियम के खिलाफ अपने चेहते ठेकेदारों को निर्माण कार्य देने सहित कुल 9 बिन्दुओं पर 54 में से 40 सरपंचों का हास्तक्षरयुक्त ज्ञापन सौंपकर मुख्यमंत्री से कार्रवाई की मांग की है.
जनपद पंचायत सीईओ ने दी सफाई
इधर देवभोग जनपद सीईओ विनय अग्रवाल ने खुद के ऊपर लगे आरोपों को झूठा करार दिया है. उन्होंने कहा कि वे अपना काम ईमानदारी से कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अधूरे निर्माण कार्यों के चलते कुछ सरपंचों को नोटिस देने पर उनके खिलाफ झूठी शिकायत की गई है.
आंदोलन की चेतावनी
वहीं जिला सरपंच संघ के अध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर ने प्रेस वार्ता में कहा कि 16 अक्टूबर को सीएम रमन सिंह के सामने मामले की शिकायत की गई थी. उन्होंने कहा कि अगर हफ्तेभर के भीतर सीईओ पर कार्रवाई नहीं की गई, तो जिला सरपंच संघ आंदोलन करेगा.