रमेश सिन्हा, पिथौरा (महासमुंद)। पिथौरा वन परिक्षेत्र के गोपालपुर गांव में तेंदुओं की धमक से दहशत है. बीती रात 8 बजे गोपालपुर के चैन सिंह के घर में बंधे गाय के बछड़े पर तेंदुए ने हमला कर दिया. बछड़े को तेंदुआ घसीटकर ले जाने लगा. बछड़े की आवाज सुनकर गांववालों ने जाकर देखा, तो बाड़ी में बछड़े का शव मिला.
तेंदुए ने बछड़े को बाड़ी में ले जाकर मारकर खा लिया था. इससे गांववालों में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने वन विभाग को खबर की, जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचे. वन विभाग के कर्मचारी ने बताया कि गांव में 3 तेंदुए देखे गए हैं. वन विभाग ने रात में पंचनामा तैयार किया.
बता दें कि पिछले 2 महीनों से गोपालपुर डोगरीपाली के आसपास तेंदुओं की धमक देखी जा रही है. फिलहाल वन विभाग जाल बिछाकर तेंदुए को पकड़ने की कोशिश में लगा हुआ है.