मल्कानगिरी (ओडिशा)। दो लाख रुपए के ईनामी माओवादी छत्तीसगढ़-मल्कानगिरी एरिया के पार्टी मेंबर महादेव मडकामी ने मल्कानगिरी पुलिस अधीक्षक ऋषिकेष खिल्लारी के समक्ष रविवार को समर्पण किया. माओवादी को ओडिशा सरकार के आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति के तहत आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, महादेव मडकामी दर्वा डिवीजन के कांगेरघाटी में पार्टी मेंबर के तौैर पर सक्रिय था. ओडिशा राज्य के अनेक थाना क्षेत्रों में मडकामी के खिलाफ अनेक मामले दर्ज है. इसमें आम नागरिकों की हत्या के साथ सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाए जाने और सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ के मामले शामिल है.

मडकामी के आत्मसमर्पण के पीछे नक्सली विचारधारा से मोहभंग होना और मल्कानगिरी इलाके में तेजी से हो रहा विकास कार्य है, जिससे उसे मुख्य धारा में लौटने की इच्छा पैदा हुई. इसके अलावा कांगेर घाटी में सक्रिय वरिष्ठ माओवादी नेताओं और तेलूगु भाषी काडर ने भी आहत किया. एसपी खिल्लारी ने बताया कि मडकामी को सरकार की नीतियों के अनुरूप मकान बनाने के अलावा पढ़ाई अथवा व्यवसाय के लिए आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी.उच