दिल्ली। चीन अपनी विस्तारवादी नीति और दूसरे देशों की जमीन हड़पने के लिए बदनाम है। अब उसने नेपाल की भी जमीन हड़प ली है।
नेपाल के दोलखा, गोरखा, दार्चुला, हुमला, सिधुपाल चौक, संखुआसभा और रसूवा जिलों की जमीन चीन ने हड़प ली है। नेपाल के सर्वेक्षण और मानचित्र विभाग ने बताया है कि चीन ने दोलखा स्थित अंतर्राष्ट्रीय सीमा का 1.5 किलोमीटर का हिस्सा हड़प लिया है। वह नेपाल के कोरलांग क्षेत्र में भी काफी भीतर तक घुस आया है। गौरतलब है कि इस इलाके की सीमा को लेकर दोनों देशों के बीच पहले से तनाव चल रहा है।
नेपाल के सर्वेक्षण विभाग ने बताया कि चीन ने गोरखा और दार्चुला जिलों में नेपाली गांवों पर कब्जा कर लिया है। चीन ने साल 2017 में ही पूरा गांव हड़पने के साथ इस इलाके को तिब्बत के स्वायत्त क्षेत्र से जोड़ दिया था। हालांकि अभी तक ये गांव नेपाल के नक्शे में है और नेपाल सरकार के कानून इन गांवों में लागू होते हैं। चीन ने दार्चुला के जियूजियू गांव का एक हिस्सा भी अपने कब्जे में ले लिया है। धीरे धीरे चीन ने नेपाल के कई गांवों को अपने कब्जे में कर लिया है। अब नेपाल चीन से इन गांवों को वापस देने की गुहार लगा रहा है लेकिन चीन के ऊपर कोई असर नहीं पड़ रहा है।