दिल्ली। केंद्र सरकार ने अगले साल जून से सोने के गहनों की हॉलमार्किंग अनिवार्य कर दी है। इसके बाद अब बिना हालमार्क ज्वैलरी नहीं मिलेगी। इसके लिए सरकार ने ब्लॉक स्तर पर हालमार्किंग सेंटर खोलने का फैसला लिया है।
केंद्र की मोदी सरकार ने ज्वेलर्स को पुराना स्टॉक बेचने के लिए जून 2021 तक का मौका दिया है। इसके बाद सिर्फ हालमार्क ज्वैलरी ही बिकेगी। देश में अब 14, 18 और 22 कैरेट सोने में हॉलमार्किंग अनिवार्य हो जाएगी। उपभोक्ता मंत्रालय ने बताया कि इसके लिए देश के 234 जिलों में 921 एसेयिंग एवं हॉलमार्किंग केन्द्र खोले जा चुके हैं। अब जून 2021 तक मोदी सरकार देश के हर जिलों में हॉलमार्किंग सेंटर्स खोलने की योजना बना रही है।
उपभोक्ता एवं खाद्य मंत्री रामिविलास पासवान ने कहा कि सरकार अगले कुछ सालों में देश के हर ब्लॉक में हॉलमार्किंग सेंटर खोलेगी। इससे ज्वेलर्स को अब BIS में रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके साथ ही जो भी व्यक्ति हॉलमार्किंग सेंटर खोलना चाहते हैं वहwww.manakonline.in पर जा कर अप्लाई कर सकते हैं। इससे देश में लाखों लोगों को रोजगार मिल सकता है। मंत्री ने बताया कि नौजवान या रोजगार के इच्छुक लोग ब्लाकों में हालमार्किंग सेंटर खोलकर रोजगार पा सकते हैं।