हरियाणा सरकार ने पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) हेमंत कलसन को निलंबित कर दिया है. कलसन को 22 अगस्त को पंचकूला जिले में दो महिलाओं के घरों में घुसकर मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी.

कलसन का विवादों से पुराना नाता रहा है. उन्हें पिछले साल अप्रैल में तमिलनाडु में चुनावी ड्यूटी के दौरान हवा में फायरिंग करने के आरोप में निलंबित किया गया था. उन पर आरोप था कि उन्होंने तमिलनाडु के अरियालुर में एक कांस्टेबल की अर्धस्वचालित बंदूक से हवा में फायरिंग की थी. इसके अलावा सितंबर 2018 में एक रोड रेज मामले में भी कलसन विवादों में रहे थे.

हाल में कलसन के खिलाफ 21 अगस्त को यहां से लगभग 30 किलोमीटर दूर पिंजौर शहर में दो मामलों में एफआईआर दर्ज की गई है.