आप ने नेताओं को बिना गंदगी के सिर्फ मीडिया की सुर्खियां बनने और फोटो खिंचवाने झाड़ू मारते तो देखा होगा. लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई स्वास्थ्य मंत्री टॉयलेट साफ करते दिखे हो. यही कारण है कि सोशल मीडिया में इस स्वास्थ्य मंत्री की जमकर तारिफ हो रही है. (यहां क्लिक कर देखे वीडियो)

ये वीडियो केंद्र शासित राज्य पुडुचेरी के एक कोविड अस्पताल का है. यहां भर्ती एक मरीज ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री से अस्पताल में गंदगी की शिकायत की. इस शिकायत को संज्ञान में लेते हुए स्वास्थ्य मंत्री एम कृष्णा राव ने अस्पताल पहुंच गए. वहां उन्होंने देखा कि मरीज की शिकायत सही थी और टॉयलेट गंदा था. इस पर मंत्री ने खुद ही टॉयलेट साफ़ किया.

हालांकि 75 मरीजों के वार्ड में शौचालय की सफाई दिन में 3 बार की जाती है. इसके बावजूद वहां गंदगी देखने को मिलती है. इसलिए उन्होंने मरीजों को सलाह दी है कि वे शौचालय के उपयोग के बाद स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें.0
ये वीडियो पुडुचेरी के स्वास्थ्य मंत्री ने इंदिरा गांधी राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के निरीक्षण के दौरान लिया गया है.

https://twitter.com/koushiktweets/status/1299944981881221121