दिल्ली। मशहूर अभिनेता सोनू सूद अपने बेहतरीन कामों की वजह से लोगों का मसीहा बन गए हैं। अब लोग सरकार से नहीं बल्कि सोनू सूद से मदद की उम्मीद करते हैं। अब सोनू सूद प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के साढ़े तीन सौ परिवारों की मदद करेंगे।
सोनू सूद अपने अच्छे कामों से पूरे देश में चर्चा का विषय बने हुए हैं। उन्होंने कोरोना के संकट काल में लाखों प्रवासी मजदूरों की मदद कर उनके लिए मसीहा बनकर सामने आए। अब वह अन्य जरुरतमंद लोगों की मदद भी कर रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने यूपी के वाराणसी में भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके 350 मल्लाहों की मदद की मदद करने का फैसला किया है।
दरअसल, दिव्यांशु उपाध्याय नाम के एक शख्स ने ट्विटर पर सोनू सूद से मदद की गुहार लगाते हुए मदद की अपील की थी। उसने लिखा कि, ‘वाराणसी के 84 घाटों में 350 कश्ती चलाने वाले परिवार आज दाने-दाने के लिए तरस रहे हैं। इन 350 नाविक परिवारों की आखिरी उम्मीद आप ही हो। गंगा में बाढ़ आने के कारण इनकी मुश्किलें और बढ़ गई है! काशी में 15 से 20 दिन तक इनके बच्चों को भूखे पेट सोना पड़ा’। जिसके बाद सोनू सूद तुरंत इन परिवारों की मदद के लिए तैयार हो गए। लोगों का कहना है कि संसदीय क्षेत्र होने के कारण अपने क्षेत्र के लोगों की मदद प्रधानमंत्री को करनी चाहिए थी लेकिन ये काम सोनू सूद कर रहे हैं।