राजनांदगांव। जिले के खड़गांव थाना इलाके के कोपनकड़का के जंगल में जिला पुलिस और ITBP को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 3 नक्सलियों को यहां हुई मुठभेड़ में ढेर कर दिया.
दरअसल कोपनकड़का के जंगल में पुलिस और ITBP की सर्चिंग पार्टी और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें पुलिस टीम ने कुल 17 लाख रुपए के इनामी 3 नक्सलियों को मार गिराया.
मारे गए नक्सलियों के पास से 1 एसएलआर, एक इंसास और एक AK-47 बरामद हुआ है. मारे गए तीनों नक्सलियों में से 2 नक्सलियों पर 8-8 लाख रुपए और 1 नक्सली पर 1 लाख रुपए का इनाम था.
मारा गया नक्सली महेश एरिया कमेटी का मेंबर था. वहीं राकेश एरिया कमेटी का मेंबर और पल्लेमाडी एलओएस कमांडर था. मारे गए नक्सली रंजीत की पहचान पल्लेमाडी एलओएस और एरिया कमांडर के रूप में हुई है.
फिलहाल इलाके की सर्चिंग जारी है. जिला पुलिस और ITBP की संयुक्त कार्रवाई में तीनों नक्सलियों को मार गिराया गया.