रायपुर। बलरामपुर जिले में कुपोषण से हुई कोडाकू जनजाति के दो वर्षीय बच्चे की मौत पर भाजपा ने तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने बताया कि जांच दल में पूर्व मंत्री रामसेवक पैकरा के साथ दो अन्य सदस्य शामिल होंगे.

बता दें कि बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर विकासखंड के ग्राम पंचायत भगवानपुर में भीख मांगकर गुजारा करने वाले कोडाकू जनजाति के बिपन के दो वर्षीय नाती की कुपोषण और भूख से मौत हो गई थी. परिवार के पास राशन कार्ड नहीं है, जिसकी वजह से कोरोना काल में सरकार से मिलने वाला मुफ्त का चावल तक नसीब नहीं हुआ. बच्चे की मौत के बाद पहुंचे अधिकारियों ने राशन की व्यवस्था तो कर दी, लेकिन किसी प्रकार के मुआवजे का कोई एलान नहीं किया.

वाड्रफनगर विकास खंड के अनुविभागीय अधिकारी विशाल महाराणा ने भी माना था कि बच्चे की मौत कुपोषण से ही हुई है, और महिला बाल विकास की घोर लापरवाही है, अगर समय पर उसे पोषित आहार दिया गया होता तो उसकी मौत नहीं हुई होती.

इसे भी पढ़ें : कुपोषण से कोडाकू जनजाति के बच्चे की मौत, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सीमा में उलझे रहे…