दिल्ली। आनलाइन गेम्स को लेकर लोग पागलपन की हद तक चले जाते हैं। अब आंध्र प्रदेश सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग गेम्स जैसे ऑनलाइन रम्मी और पोकर पर प्रतिबंध लगा दिया है।
इसके साथ ही सरकार ने एपी गेमिंग एक्ट 1974 में संशोधन को मंजूरी दे दी है। पहली बार पकड़े जाने पर ऐसे ऑनलाइन गेम्स के आयोजकों को एक साल की कैद की सजा होगी। वहीं दूसरी बार पकड़े जाने पर सजा दोगुनी हो जाएगी। सरकार के इस फैसले की जानकारी राज्य के सूचना मंत्री पेर्नी वेंकटरामैया ने दी।
पेर्नी वेंकटरामैया ने कहा है कि अगर ऑनलाइन जुआ खेल के आयोजक दूसरी बार पकड़े जाते हैं, तो उन्हें दो साल की जेल और जुर्माने से दंडित किया जाएगा। वहीं, उन्होंने कहा कि ऑनलाइन जुआ खेलने वालों को छह महीने की कैद की सजा होगी। सरकार ने आनलाइन गेम्स को खेलने वालों पर नजर रखने के लिए एक फ्रेमवर्क बनाने की भी बात कही है।