पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद। जिले की उरमाल सहकारी समिति में हुए 1 करोड़ 16 लाख रुपए के धान घोटाले के मामले में आज देवभोग पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. घोटाला 2014 में हुआ था और इसकी शिकायत 2016 में दर्ज की गई थी.
अब सालभर चली लंबी जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में समिति के तत्कालीन अध्यक्ष सुमेर सिंह नागेश, खरीदी प्रभारी भुवनेश्वर सोनवानी और समिति के 3 कर्मचारी शामिल हैं.
बता दें कि 2014 में उरमाल समिति में धान खरीदी के नाम पर बड़ा घोटाला सामने आया था. आरोपियों ने कागजों पर ही धान खरीदी दिखाकर सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगाया था.
शिकायत के बाद पहले विपणन संघ ने इसकी जांच की. इसके बाद 600 पन्नों की जांच रिपोर्ट की देवभोग पुलिस ने दोबारा अपने स्तर पर जांच की. आज आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. देवभोग थाना प्रभारी पीपी सिंह ने आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की.