कांकेर। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है. जोगी ने कहा कि बोनस तिहार मनाने वाली सरकार को 2018 के विधानसभा चुनाव में जनता लंबी छुट्टी पर भेज देगी. अजीत जोगी ने अपनी पत्नी और कांग्रेस की उपनेता प्रतिपक्ष रेणु जोगी द्वारा कांग्रेस छोड़कर जोगी की पार्टी जनता कांग्रेस नहीं ज्वाईन करने की वजह का खुलासा करते हुए कहा कि विधायक रेणु जोगी कांग्रेस में ही रहेंगी, दल बदल कानून के तहत विधायकी चली जायेगी,

जोगी ने राज्य में किसानों की बढ़ती आत्महत्या पर कहा कि छत्तीसगढ़ के इतिहास में बड़े अकाल पड़े हैं लेकिन किसानों ने कभी हिम्मत नहीं हारी.आज जनता को सरकार पर भरोसा नहीं है.

वहीं जोगी ने मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह पर भी निशाना साधा, उन्होंने कहा कि डॉ रमन सिंह असंवेदनशील मुख्यमंत्री हैं. जोगी ने बोनस तिहार को लेकर कहा कि अर्जुन सिंह जब मुख्यमंत्री थे उस जमाने से किसानों को बोनस दिया जा रहा है, 27 साल बाद सरकार ऐसा प्रचार कर रही है कि अभी बोनस देने की शुरूआत हुई है.