दिल्ली। भाजपा नेता अपने बयानों से पार्टी की खूब फजीहत करा रहे हैं। ऐसे ही एक भाजपा नेता अपने बयान के चलते लोगों की आलोचना झेल रहे हैं।
पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस के पक्षपातपूर्ण रवैये को लेकर काफी भड़क गए। अध्यक्ष जी ने गुस्से में पुलिस को खूब खरी खोटी सुनाई और बंगाल पुलिस को जमकर कोसा। पुलिस की आलोचना करते करते नेता जी की जुबान भी फिसल गई। उन्होंने कहा कि, बेहतर होगा कि पुलिस अधिकारी अपने पदों से इस्तीफा देकर सब्जी बेचने का काम शुरू कर दें।
पुलिस प्रशासन पर हमला बोलते हुए दिलीप घोष ने आरोप लगाया कि बंगाल में ज्यादातर पुलिसकर्मियों के पास हिम्मत ही नहीं है कि वह राज्य की बेइमान तृणमूल सरकार के खिलाफ आवाज उठा सकें। भाजपा अध्यक्ष बंगाल के उत्तरी चौबीस परगना जिले में ‘चाय पर चर्चा’ कार्यक्रम में बोल रहे थे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष घोष ने कहा, बेशर्म पुलिसकर्मियों को तृणमूल के कार्यकर्ता के तौर पर काम करने की बजाय इस्तीफा देकर सब्जी बेचना चाहिए और ईमानदारी से जीवन यापन करना चाहिए।