सुनील पासवान, बलरामपुर।  जिले से लगातार बच्चों के गायब होने एवं दूसरे राज्य ले जाकर मजदूरी कराने के मामले में बलरामपुर पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने 7 नाबालिग समय कुल 8 लोगों को दूसरे राज्यों से बरामद किया है। वहीं एक महिला सहित दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

मामले का खुलासा करते हुए बलरामपुर के पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने कहा कि जिले से मजदूरी कराने एवं बच्चों के लापता होने की जानकारी लगातार पुलिस को मिल रहे थी। लेकिन पुलिस को किसी भी प्रकार का कोई सुराग नहीं मिलने की वजह से इन्हें ढूंढ पाने में काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा था।

इस कार्रवाई को अंजाम देने के लिए पुलिस ने टीम बना कर दूसरे राज्य में पतासाजी के लिए भेजा था। जहां पुलिस ने दिल्ली गुड़गांव हरियाणा हिमाचल प्रदेश सहित अन्य राज्य गई। राज्यों से 1 बालिग सहित कुल 8 बाल मजदूरों को छुड़वाने में सफलता हासिल हुई।

मामले में पुलिस ने एक महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।