शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र में रविवार देर रात चाकूबाजी की घटना हो गई. बदमाशों ने मामूली विवाद में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कर्मचारियों पर हमला कर दिया. हमले में एक युवक को गंभीर चोट आई है. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
डीडी नगर थाना प्रभारी योगिता खापर्डे के मुताबिक कल रात 1 बजे के आस-पास महादेवघाट के पास स्मार्ट सीटी प्रोजेक्ट के तहत काम कर रहे कर्मचारियों से कुछ बदमाशों ने विवाद किया. वहीं विवाद होता देख वीरेंद्र यादव बीच बचाव करने पहुंचा. जिसके बाद सभी बदमाशों ने प्रार्थी वीरेंद्र यादव के उपर चाकू से हमला कर दिया.
हमले के बाद विकास चंद्र, सागर पारस कोले, मुक्कू ठाकुर समेत सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. आरोपियों के खिलाफ डीडी नगर थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है. डीडी नगर थाना में तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 307 और 34 के तहत मामला दर्ज कर तलाश की जा रही है.