पंकज सिंह भदोरिया. दंतेवाड़ा। गुडसे सोसायटी से 403 बोरे चावल के गबन मामले में आखिरकार देर रात सीटी कोतवाली दंतेवाड़ा में मालवीय ट्रांसपोर्ट के खिलाफ मामला रात 2 बजे खाद्य विभाग द्वारा दर्ज कराया गया, साथ ही जारम घाट में चावल भरी गाड़ी का भी पंचनामा लगाया गया है.
सिटी कोतवाली टीआई सौरभ सिंह ने जानकारी दी कि देर रात खाद्य अधिकारी जीआर ठाकुर की तरफ से 403 बोरे पीडीएस के चावल की हेराफेरी के मामले में मालवीय ट्रांसपोर्टर के खिलाफ भादवि की धारा 406, 420 और आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत 3, 7 का मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जायेगी.
बता दे कि जारम में रिजवी राईस मिल की गाड़ी पर लाट नम्बर 7098 लाट नम्बर का पीडीएस चावल जप्त हुआ है, जबकि दंतेवाड़ा गोदाम प्रभारी रामेश्वर पुजारी ने जानकारी दी कि जिस शकील रिजवी राइस मिल की गाड़ी जारम घाट में चावल लदी पकड़ाई है. उसे दंतेवाड़ा वेयरहाउस से नहीं भेजा गया है. फिर यहाँ पर बड़ा सवाल ये उठता है कि चावल लदी गाड़ी में पीडीएस का सरकारी चावल आखिर कहां से भरा गया?
बता दे कि नान आफिस दंतेवाड़ा से मिली जानकारी के मुताबिक, 18 सितम्बर मालवीय ट्रांसपोर्ट की गाड़िया चावल भरी थी. नान के गोदाम में उन चावल के बोरो में क्रमशः लाट नम्बर 2820, 5734, 2855, 5736, 5823 और 5824 लाट के स्टॉक का माल था. इन्हीं लाट नम्बरों से भरी गाड़ियों में एक लाट नम्बर की गाड़ी का चावल हेराफेरी हुआ है, जिसकी पड़ताल जारी है. मामले में दंतेवाड़ा एसडीओपी चंद्रकांत गवर्णा ने बताया कि ट्रांसपोर्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. पूरे मामले में पुलिस अपने तरफ से दोबारा विवेचना में जुट गई है.
भाजपा ने की कार्रवाई की मांग
इसी मामले में दंतेवाड़ा में सियासत तेज हो गई है, भाजपा ने दंतेवाड़ा कलेक्टर दीपक सोनी को एक ज्ञापन सौंपकर चावल की कालाबाज़ारी पर कार्यवाही की मांग की है. भाजपा ने ज्ञापन में कहा कि आदिवासी इलाके के ग्राम गुड़से के लिए सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन दुकान के लिए भेजे गए चावल को राशन दुकान तक पहुंचाने के बजाय किसी व्यापारी को बेच दिये जाने को लेकर दोषियों पर एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार किया जाए.
कांग्रेसियों के नाम आ रहे सामने
इस मामले में ट्रांसपोटिंग से जुड़े सत्तापक्ष के कांग्रेसी पार्षद मनोज मालवीय और रिजवी राईस मिलर्स के मालिक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मो. शकील रिजवी का नाम उजागर हो रहा है. इसमें शकील रिजवी के खिलाफ पूर्व में भी चावल तस्करी, कालाबाजारी के मामले दर्ज हो चुका है. भाजपा जिला अध्यक्ष चैतराम अटामी ने कहा कि जिला मुख्यालय में परिवहन कर्ता द्वारा चावल बेच दिये जाने का मामला सरकारी संरक्षण में आपसी मिलीभगत से किसी बड़े घोटाले की आशंका को जन्म देता है.