खैरागढ़, राजनांदगांव। प्रधानमंत्री आवास योजना में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है. दरअसल खैरागढ़ जनपद पंचायत के अकरजन गांव में ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच और सचिव ने नियमों का हवाला देकर योजना में धांधली की है.
अकरजन गांव के लोगों का कहना है कि सरपंच गैंदलाल निशाद और सचिव ने नियमों की बात कहकर उन आवेदकों के आवेदन खरिज कर दिए, जिनके प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास स्वीकृत हुए थे. जबकि ये सभी आवेदक नियमों के तहत उन मानदंडों को पूरा करते हैं, जो प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पाने के लिए चाहिए.
गांव के 29 ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से जनपद पंचायत से मामले की शिकायत की. कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने कलेक्टर से शिकायत की, जिसके बाद अधिकारी गांव में जांच के लिए पहुंचे. जांच अधिकारियों के सामने गांववालों ने सरपंच, सचिव और दूसरे अधिकारियों की मनमानी को लेकर शिकायत की.
ग्रामीणों ने अधिकारियों को कई घरों में ले जाकर दिखाया और पूछा कि वे कैसे अपात्र हैं, इसका जवाब उन्हें दिया जाए. इधर जनपद पंचायत के सीईओ ज्ञानेंद्र सिंह ठाकुर इस मामले में कुछ भी कहने से बचते रहे.