रायपुर. आज गुरुवार है. इस साईं बाबा के भक्त बाबा का दिन कहते है. इस दिन का महत्व साईं भक्तों के लिए काफी ज्यादा होता है. (रायपुर के पास हैं साईं बाबा का ये चमत्कारी मंदिर)

 हर साईं मंदिर में गुरुवार को विशेष पूजा-अर्चना और कई जगहों पर बाबा की पालकी भी निकाली जाती है. लेकिन कोरोनाकाल में कई जगहों पर मंदिरों में ताले है. यही कारण है कि भक्त घर में ही रहकर बाबा की पूजा-अर्चना कर रहे है.

जाने क्या है मान्यता

शिरड़ी के साईं बाबा की जो भी मन से पूजा करता है या फिर केवल याद करता है, वह उनकी झोली भर देते हैं. आज के दौर में साईं बाबा के बड़ी संख्या में भक्त हैं. गुरुवार का दिन साईं बाबा को समर्पित है और अपनी मनोकामना की पूर्ति के लिए आप इस दिन व्रत रख सकते हैं. साईं बाबा की हर कोई पूजा करता है, चाहें वो किसी भी जाति या धर्म से क्यों ना हो, वह हर किसी की मनोकामना पूरी करते हैं. लेकिन गुरुवार के दिन व्रत रखने वाले जातकों पर उनकी विशेष कृपा बनी रहती है.

 

आज गुरूवार को जरूर सुने साईं बाबा के नॉनस्टॉप भजन…

आपके सारे कष्ट दूर करेंगे बाबा, सुने साईं चालीसा

आप भी सुने बाबा का ये पावरफुल मंत्र, जो आपकी सक्सेस में कारगर साबित हो सकता है.

https://www.youtube.com/watch?v=eGpSMJzlD80